Thursday, February 16, 2023

मशीन की चपेट में आया मजदूर, दोनों पैर कटे, हालत गंभीर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को काम करते समय एक मजदूर मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए।एसएचओ जयकुमार भादू ने बताया कि 507 के पास घेघड़ा झील में बन रहे इन्द्रा गांधी नहर जलाशय में मजदूर काम कर रहे थे।

ठेका कंपनी के अधीन पेड़ कटाई और चिराई में लगी ट्रैक्टर मशीन की चपेट में मजदूर रोजड़ी निवासी रवि रायसिख (26) पुत्र जरनेलसिंह आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए। वहां मौजूद लोग उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां उसका इलाज किया गया। बाद में देर रात को युवक को जयपुर रैफर कर दिया गया।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home