Wednesday, February 15, 2023

नहर में गिरी बोलेरो कैंपर, कैंपर सवार बेटे की बची जान, पिता की हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन



छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी नहर में गिर गई। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादस आरडी 560 के पास होना बताया जा रहा है। जहां एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गाड़ी में पिता-पुत्र सवार थे। जिनमें पुत्र को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन पिता की मौत हो गई है। वहीं, गाड़ी को भी नहर से बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे है। जानकरी के पिता-पुत्र छत्तरगढ़ के रहने वाले बताये जा रहे है जो कि शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान बोलेरो अनियंत्रित हुई और नहर में जा गिरी। फिलहाल थानाधिकारी जयकुमार भादू मय टीम सहित एसडीआरएफ टीम मौके पर है। साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुट गए हैं जो पुलिस और एसडीआरएफ टीम का हर संभव सहयोग कर रहे हैं। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home