Sunday, March 14, 2021

बीकानेर: मेडिकल स्टोर संचालक से मिली अवैध नशीली गोलिया,आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने अवैध नशीली गोलियों की तस्करी करने के मामले में मेडिकल स्टोर के संचालक को गिरफ्तार किया है। बीकानेर के ड्रग कंट्रोलर सुभाष मुटनेजा की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं।

मुटनेजा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक्स-रे गली निवासी 63 वर्षीय राजकुमार पुत्र अजायबचंद खत्री अपने घर पर अवैध नशीली गोलियां रखता है। तुरंत इस कि इत्तला सदर पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी के एक्स-रे गली स्थित रिहायशी मकान पर दबिश दी तो वंहा से 1405 ट्रोमाडोल नशीली गोलियां बरामद हुईं।


जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज है। सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दूसरा मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच जेएनवीसी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज को दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने यह अवैध गोलियां किससे खरीदी व किनको बेचता था । इस कार्यवाही को अंजाम देने वालों में ड्रग कंट्रोलर सुभाष मुटनेजा, डीआई चंद्रकांत शर्मा व सदर पुलिस के उनि मोहर सिंह मय टीम शामिल रहे ।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home