Wednesday, October 5, 2022

गंगाशहर में सीवर लाइन के चैम्बर के ढक्कन से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर घायल,युवकों की हालत गंभीर, ट्रोमा में भर्ती

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।घर लौट रहे युवकों की बाइक सड़क पर बने सीवर लाइन के चैम्बर के ढक्कन से टकरा गई, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। 

जानकारी के अनुसार सुजानदेसर निवासी हेमन्त गहलोत (20) पुत्र पप्पूराम गहलोत एवं रोहित (22) पुत्र विष्णु कच्छावा बाइक से किसी दोस्त के घर से वापस अपने घर लौट रहे थे। मीरा बाई धोरा रोड पर सीवर लाइन का चैम्बर सड़क से काफी ऊंचा था, जिससे बाइक टकरा गई। बाइक का स्टैंड चैम्बर के ढक्कन में अड़ने से बाइक सवार दोनों युवक उछल कर सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद दोनों युवकों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।


Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home