बैंक से सात लाख की चोरी का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर।लूणकरनसर कस्बे के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से दो सितंबर को दिनदहाड़े सात लाख रुपयों से भरा बैग चोरी होने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि गत दो सितंबर को आरएमजी बैंक का कैशियर रामलाल एसबीआइ शाखा से सात लाख रुपए कैश लेकर आया। उसने रुपयों से भरा बैग कैश काउंटर पर रखा और वॉशरूम चला गया। इस दौरान पीछे से अज्ञात चोर रुपयों से भरा बैग चुराकर ले गए। इस दौरान घटना के बाद से चोरों को पकडऩे के लिए उनके नेतृत्व में टीम जुटी थी ंतथा प्रदेश में अन्य इलाकों में हुई इस तरह की घटनाओं को जोड़कर पता लगाया गया। इस मामले सोमवार को पुलिस ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के हुलखेड़ी निवासी अमन कुमार सांसी पुत्र कृष्ण प्रसाद, कडिय़ा निवासी नीतेश पुत्र उमेश सांसी व शक्ति ङ्क्षसह पुत्र दौलतराम सांसी को अलवर जेल से प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया । इसके बाद सोमवार को प्रोडक्शन वांरट से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय से चार दिन का पूछताछ रिमाण्ड मांगा गया है। आरोपियों से पुलिस बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
खेड़ली के बाद लूणकरनसर में की लूट
लूणकरनसर थानाधिकारी भाटी ने बताया कि अलवर के खेड़ली कस्बे में आरोपियों ने एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद लूणकरनसर में आकर बैंक में सात लाख रुपए से भरा थैला चुरा ले गए। थानाधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कडिय़ा व हुलखेड़ी पास-पास के गांव है। यहां सांसी जाति के लोग चोरी, लूट, डकैती आदि की घटनाओं को अंजाम देने में शातिर हैं तथा एक बार वारदात करने के बाद 400-500 किलोमीटर दूरी में फिर वारदात करते हैं। इसको लेकर पुलिस द्वारा पता लगाने पर सीसीटीवी फुटेज से अलवर में हुई घटना के आरोपी शामिल पाए गए।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home