Monday, April 12, 2021

लापरवाही बरतने पर दो ई मित्र केन्द्र 10 दिन के लिए निलम्बित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर , 12 अप्रैल । मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आयोजित किए जा रहे पंजीयन शिविरों में सरकारी कार्य में सहयोग नहीं करने और लापरवाही बरतने पर बज्जू तेजपुरा स्थित नीरज गोदारा के व 21 सीडब्ल्यूबी चारणवाला स्थित विकास खीचड़ के ई मित्र केंद्र को 10 दिन के लिए निलंबित किया गया है।

बज्जू उपखंड अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार बज्जू में 20 अप्रैल तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीयन के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ई मित्र को पंजीयन कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया था । इस संबंध में सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग कोलायत के प्रोग्रामर द्वारा ई मित्र केंद्र बज्जू तेजपुरा स्थित नीरज गोदारा तथा 21 सीडब्ल्यूबी चारणवाला स्थित विकास कीचड़ के ई मित्र केंद्र को निलंबित करने की अनुशंसा पर यह कार्यवाही की गई है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home