सड़क हादसों में चार घायल
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार जने घायल हो गए। पहला सड़क हादसा गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर हुआ। यहां सीकर से बीकानेर की तरफ जा रही एक कार लखासर टोल नाके के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना पर लखासर टोल कर्मी मौके पर पहुंचे और कार में सवार दोनों लोगो को बाहर निकाला। क्रेन बुलाकर पलटी कार को सीधा करवाया गया। टोल एम्बुलेंस टीम ने घायल सीकर निवासी सलीम व उसके साथी आलम खां का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद दोनों घायल बीकानेर के लिए रवाना हो गए। दूसरा हादसे में कालू रोड पर हुआ। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार में सवार पवन पुत्र बिशनलाल शर्मा व उनकी पत्नी निवासी हेमासर घायल हो गए। हादसे में घायल दंपती को आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की क्विक एम्बुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home