युवक के साथ मारपीट, हॉकी स्टिक से दोनों पैर किए फ्रेक्चर
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। हॉकी-डंडों से की मारपीट में युवक के दोनों पैर फैक्चर हो गए। घटना बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के हंसगसर की है। इस संबंध में तीन नामजद लोगों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा हुसंगसर निवासी कालूराम पुत्र चौरुलाल ने हुसंगसर निवासी पुखराज पुत्र सांवरमल, नारायणराम पुत्र ओमाराम व केसुराम पुत्र चौरुराम के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसमें आरोप लगाया है कि 08 दिसंबर को आरोपियों ने एकराय होकर उसके ताउ के लड़के के साथ हॉकी, डंडों व सरियों से मारपीट की। जिससे उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home