Thursday, December 31, 2020

नियम विरुद्ध राशि वसूलने पर ई मित्र केंद्र का 15 दिन के लिए निलंबन

 


बीकानेर 31 दिसंबर। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र नोखा में स्थित आधार नामांकन केंद्र पर आधार केंद्र संचालक द्वारा नियम विरुद्ध शुल्क वसूलने पर ई मित्र केंद्र को 15 दिन के लिए निलंबित कर 5000 रुुप ाका जुर्माना लगाया गया है।

उपखंड अधिकारी नोखा ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की टीम द्वारा इस आधार केंद्र का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान आधार केंद्र संचालक उमेदाराम  द्वारा नए आधार नामांकन पर 100 रुपए की राशि ली गई,जबकि आधार में नया नामांकन करना नियमानुसार निशुल्क है। इस पर ई मित्र केंद्र को 15 दिन के लिए निलंबित करते हुए 5000 का जुर्माना लगाने के साथ-साथ पाबंद करने की कार्रवाई की गई।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home