साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी विषय पर वर्चुअल ट्रेनिंग
बीकानेर बुलेटिन
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) जयपुर के तत्वावधान में साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी विषय पर वर्चुअल माध्यम से सम्पूर्ण राजस्थान सहित जिला मुख्यालय बीकानेर के अधिवक्तागण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम चरण का आयोजन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के सभागार में किया गया।
जिला एवम् सेशन न्यायाधीश मदन लाल भाटी ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्री बृजेन्द्र जैन, सदस्य सचिव, रालसा द्वारा किया गया। तत्पश्चात राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता निशीत दीक्षित ने साईबर क्राइम व साइबर कानून के महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में अधिक्तागण के अवगत करवाया।
इसी क्रम में भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत अधिकारी डॅा सी बी शर्मा ने सूचना प्रौधोगिकी के सुरक्षित उपयोग के तरीके बताये व कोटा केरियर पॅाईन्ट विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॅा नीतु नोवाल ने महिलाओं के विरूद्व साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए उनसे बचने के उपाय बताये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में अधिवक्तागण की जिज्ञासाओं व समस्याओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण कार्याक्रम के पश्चात प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल, ने बीकानेर के समस्त अधिवक्तागण का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home