Saturday, December 31, 2022

CM अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, स्काउट्स एवं गाइड्स को मिलेगी रोडवेज किराये में 50 प्रतिशत छूट

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 जनवरी से पाली के रोहट में शुरू हो रही राष्ट्रीय स्काउट्स एवं गाइड्स जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है. 

परिवहन खर्च भी कम होगा:
प्रस्ताव अनुसार जम्बूरी के आयोजन स्थल तक पहुंचने तथा वापस आने के लिए निगम द्वारा पाली एवं जोधपुर से रोहट के बीच विशेष बस सेवा चलाई जाएगी. जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को इन बसों में यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिससे उनको आवागमन में सुगमता होगी तथा परिवहन खर्च भी कम होगा.


उल्लेखनीय है कि पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 35 हजार से अधिक स्काउट्स एवं गाइड्स भाग लेंगे.

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home