Friday, December 30, 2022

क्रिकेट खेलने के दौरान युवक पर जानलेवा हमला, 6 युवकों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से बोला हमला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र के 6 BD गांव में स्थित सरकारी स्कूल में क्रिकेट खेल रहे एक युवक पर आधा दर्जन युवकों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में 30 वर्षीय शौकत खां गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला पहुंचाया जहां पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस की टीम भी हॉस्पिटल पहुंचीं। घायल युवक शौकत खां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ के सरकारी स्कूल में क्रिकेट खेल रहा था। इस दरमियान मनीष जाट व राजकुमार नायक के साथ कुछ अन्य युवक वहां पर आए योजनाबद्ध तरीके से उसके ऊपर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसकी वजह से वह घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर जांच शुरु की हैं। हालांकि अभी तक हमले के कारणों का स्पष्टीकरण नहीं हुआ हैं।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home