Thursday, December 29, 2022

14 RAS अधिकारियों के तबादले, हेमंत स्वरूप माथुर का बीकानेर हुआ तबादल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। 14 RAS अधिकारियों तबादले के आदेश जारी हुए है। इस सम्बंध में संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र कुमार ने आदेश जारी किए है।

जिला परिषद अजमेर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर पदस्थापित हेमंत स्वरूप माथुर का बीकानेर में हुआ है तबादला, राजस्थान सरकार ने अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रिपा बीकानेर पद पर किया स्थानांतरित,ज्ञात रहे हेमंत स्वरूप माथुर के खिलाफ अजमेर में सरपंचों ने खोला था मोर्चा, एपीओ करने के बाद हेमंत स्वरूप माथुर ने न्यायालय से स्टे लेकर वापस जॉइन किया था मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद।




Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home