पारवा हत्याकांण्ड प्रकरण में 8 माह से फ़रार सरपंच पति साथी सहित गिरफ्तार
बीकानेर बुलेटिन
8 माह पूर्व पारवा गांव में जितेन्द्र सिंह हत्याकांण्ड के मुख्य आरोपी व उसके साथी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पारवा सरपंच पति कुंदन स्वामी व चांडासर निवासी बजरंग नाई को गिरफ्तार किया है जो कि हत्या के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस के अनुसार हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुंदन स्वामी व उसके साथी बजरंग को दिल्ली के गुडग़ांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपी फर्जी आईडी व अपना हुलिया बदलकर पीजी होस्टल में रहते थे, इस दौरान कई राज्यों सहित नेपाल में भी इन्होंने फरारी काटी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा की साईबर सैल व स्पेशल टीम में श्री दीपक यादव एच.सी. साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, व कानि. श्री लखविन्द्र सिंह स्पेशल टीम बीकानेर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home