Saturday, April 3, 2021

बीकानेर: रेस्टोरेंट के नाम पर परोस रहे थे अश्लीलता,पुलिस ने मारी रेड, दो को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मुक्ताप्रसाद कॉलोनी स्थित रजवाड़ा रेस्टोरेंट में गलत काम करवाने की शिकायत पर नयाशहर पुलिस ने रेस्टोरेंट पर रेड मारी। एसआई पिंकी गंगवाल ने बताया कि पुलिस टीम को देख होटल में मौजूद युवक इधर-उधर होकर भाग गए फिर भी पुलिस ने दो व्यक्तियों को वहां से शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार है। गंगवाल ने बताया कि पुलिस ने रेस्टोरेंट से कैलाश, दिनेश को गिरफ्तार किया है। दरअसल, आज मुक्ताप्रसाद के पांच नंबर सेक्टर निवासी पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र डोटासरा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यहां रजवाड़ा के पास शराब का ठेका खुलने वाला है। कॉलोनी वासियों को इस पर एतराज़ है। रिहायशी इलाके में ठेका होने से आपराधिक गतिविधियां बढऩे की संभावनाएं बनी रहेंगी। कॉलोनी का माहोल भी दूषित होगा। डोटासरा के अनुसार यह ठेका कोर्ट स्टे वाली भूमि पर बन रहा है। इस प्लॉट पर हाउसिंग बोर्ड व आमजन के बीच विवाद चल रहा है। कोर्ट ने इस पर स्टे जारी कर रखा है, बावजूद इसके ठेका खुलने जा रहा है। डोटासरा के अनुसार प्रदशर्न के दौरान रजवाड़ा में युवकों के साथ संदिग्ध युवतियां  देखी गई। जिसका विरोध किया और पुलिस को शिकायत की। जिस पर पुलिस ने रजवाड़ा के अंदर दबिश देकर दो युवकों को दबोचा।


 (सॉर्स)



Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home