बीकानेर:ठेले की आड़ में गुटका सप्लाई, परचून की दुकान निर्धारित समय के बाद भी खुली , निगम ने दोनों दुकाने की सीज
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर, 17 मई। कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर नगर निगम द्वारा 2 प्रतिष्ठानों को आगामी आदेशों तक सीज किया गया है।
निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान कोरोना एडवाइजरी की सख्ती से पालना करवाने के उद्देश्य से निगम के कोरोना प्रवर्तन दल ने यह कार्रवाई की। दल प्रभारी जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में औचक निरीक्षण के दौरान राजकीय नेत्र चिकित्सालय के सामने स्थित ठेले वाला, बाहर से पर्दा लगा कर अंदर से तंबाकू सामग्री विक्रय करता पाया गया। ठेले पर अनावश्यक भीड़ भी थी, इसके मद्देनजर ठेले को सीज कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान ठेला संचालक मौके से अकेला छोड़कर भाग गया। इसी प्रकार जिला परिषद के पीछे, मंजू कॉलोनी स्थित प्रहलादराय जोशी जनरल स्टोर अनुमत समय के पश्चात भी खुला पाया गया और वहां अनावश्यक भीड़ थी। इसके मद्देनजर इसे सीज किया गया। कार्यवाही में किशन व्यास, विनोद स्वामी आदि साथ रहे।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home