Thursday, September 8, 2022

नन्दी की प्रतिमा के बाद बीकानेर में इस मन्दिर की मूर्ति में दिखे लंपी के उभार,देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । बीकानेर के रत्ताणी व्यासों के चौक स्थित गायों के रखवाले भगवान सत्यनारायण के शरीर पर गुरुवार को अचानक लम्पी स्किन डिजीज के चिन्ह उभर आए। मंदिर के पुजारी व मंदिर में नियमित रूप से आने वाले श्रद्धालुओं ने इस बात की पुष्टि की। एक श्रद्धालु ने तो बताया कि नापासर में महादेव के नंदी पर भी ऐसे लक्ष्ण नजर आए। श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान ने यह बीमारी अपने ऊपर ले ली और अब यह बीमारी खत्म होने का संकेत हैलम्पी के कारण जिले में अब तक 50 हजार गायाें की माैत हाे चुकी है। वही एक अखबार में छपी रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने उसका खंडन किया इसी के चलते कल प्रशासन ने देररात जोड़बीड़ में लंपि से ग्रसित मृत अवस्था मे गायों को दफनाने का कार्य शुरु किया।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home