Thursday, September 8, 2022

सड़क हादसे में युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव की कांकड़ मंदिर के पास देर रात एक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है। झंवर बस स्टैंड पर बाइक व कार एसेसरीज व डेकोरेशन की दुकान में काम करने वाला 28 वर्षीय हनुमान सिंह पुत्र स्वर्गीय लूणसिंह चांवडिया निवासी तोलियासर देर रात दुकान बंद कर अपने गांव जा रहा था। तोलियासर से कुछ दूर पहले ही उसकी मोटरसाइकिल एक गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी युवक की मौत हो गई और गाय भी वहीं ढेर हो गई। युवक को उधर से आ रही एक कार द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। परन्तु अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचते ही ड्यूटी ऑफिसर डॉ. रविन्द्र गोदारा ने उसे मृत घोषित कर दिया है। गांव से सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह अस्पताल पहुंच गए। विधवा मां का लाडला, भाई बहनों का दुलारा, दोस्तों का हनी, सबको रूला गया। पिता का देहांत हो जाने के बाद 2 बहनों व 3 भाइयों में सबसे छोटा हनुमान सिंह मां का लाडला था। जिंदादिल और क्रिकेट खेलने का शौकीन होने के कारण दोस्तों में लोकप्रिय था और हनी के नाम से प्रचारित था। घटना की सूचना के साथ ही बड़ी संख्या में उसके दोस्त अस्पताल पहुंच गए और सभी की आंखें नम हो गई। माँ के कलेजे से चीत्कार उठ रही है और ग्रामीण सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहें है। भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव भर में माहौल गमगीन हो गया है। जिस घर में करीब एक हफ्ते पहले ही हनुमान की सगाई के मंगलगीत गाए गए और आज उसकी मौत पर कोहराम मचा है। गांव में युवक की मौत पर हर कोई शोक प्रकट कर रहा है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home