Sunday, July 17, 2022

एक किलो चार सौ ग्राम अवैध अफीम के साथ दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । आज पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ 3 को गिरफ्तार किया है। सत्तासर से बज्जू सड़क पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने सड़क पर बोलेरो कैंपर आती हुई दिखायी दी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी को रोककर पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से एक किलो चार सौ ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अफीम के साथ मनोज कुमार पुत्र बीरबलराम, राजाराम पुत्र गोरधनराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home