Monday, February 6, 2023

ऊंट ने अपने ही मालिक को दी खौफनाक मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पाँचू गांव की रोही में एक ऊंठ ने अपने मालिक को दांतों से काट कर मार डाला। पाँचू थानाधिकारी मनोज यादव ने जानकारी दी कि पाँचू निवासी सोहनराम पुत्र मोहनराम नायक सोमवार को शाम करीब 5 बजे के अपने खेत ने था और उसका ऊंठ उसके ढाणी आगे बंधा हुवा था तभी वहां कोई दूसरा ऊंठ आ गया जिसे देख कर सोहनराम का ऊंठ रस्सी तोड़ कर उस ऊंठ के पीछे भागा इस बीच सोहनराम ने अपने ऊंट को वापस लाने के लिए गया तो स ऊंट ने अपने मालिक को ही दांतो से पकड़ कर जमीन पर पटका ओर ऊपर बैठ कर बुरी तरह से रौंद दिया। इस समय इनकी मैटिंग सीजन चल रही है। ऐसे में अन्य ऊंट के साथ प्रतिस्पर्द्धा के कारण इस ऊंट को गुस्सा आ गया होगा। इस कारण इसमें बदला लेने के लिए अपने ही मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है ऊंट के हमले के दौरान सोहनराम को आसपास कोई नहीं था। मृतक सोहनराम के तीन पुत्रो सहित भरा पूरा परिवार है। हादसे के चलते सभी परिजन दुखी हैं। सोहनराम पाँचू गांव के दिखणादा में अपने खेत मे ही ढाणी बना कर निवास किया करता था। फिलहाल पुलिस ने मृतक की शव को पाँचू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home