Tuesday, September 13, 2022

बीकानेर में आसमान में दिखाई दी तारों की चलती हुई श्रंखला, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर क्षेत्र में आसमान में दिखाई दी तारों की चलती हुई श्रंखला बना कौतूहल का विषय ये एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स द्वारा छोड़ा गया स्टारलिंक सेटेलाईट है जिसमें 60 उपग्रह एक साथ आगे पीछे क्रम से छोड़े गये है, प्रत्येक उपग्रह की दूरी 1किलोमीटर है और सभी की गति समान है, इसलिए ये अंतरिक्ष में उड़ती ट्रेन की भांति नजर आता है, ये आने वाले समय में पूरी दुनिया को तीव्रतम इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।


बीकानेर के आसमान पर रहस्य, तारों की श्रृंखला । एक साथ बहुत से तारें पंक्तिबद्ध होकर पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा की तरफ चलते देखे गये । यह वीडियो आज दिनांक 13.09.2022 को रात 7.45 पर, मुरलीधर व्यास कालोनी, निवासी मानिकचंद द्वारा बनाया गया वीडियो तारों की श्रंखला जो बीकानेर में दिखाई दी थी मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर में लिया गया वीडियो।



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home