Thursday, October 13, 2022

एक साथ तीन पिस्टल बरामद, बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी

बीकानेर बुलेटिन




शहर में अमन चैन बिगाड़ने वाले आपराधिक प्रवत्ति के बदमाशों पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम डीएसटी की पैनी नजर बुधवार को कमाल कर गई जंहा डीएसटी के खुफिया इनपुट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसमे तीन अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को धर दबोचा गया है। इस कार्रवाई को डीएसटी व बीछवाल पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के हीरो डीएसटी टीम के लखविन्द्रसिंह व पुनमचन्द रहे जिनकी बदौलत बंदूकधारी एक साथ तीन पिस्तौल के साथ धरा गया।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि आईजी रेंज ओमप्रकाश द्वारा जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है। जिसमे डीएसटी टीम अपने खुफिया तंत्र से आसूचना मिली के आधार पर कुछ संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही थी, ओर जैसे ही टारगेट क्लियर हुआ तो फौरन डीएसटी टीम व बीछवाल पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर बुधवार को आरोपी पुरोहितों का बास रासीसर निवासी रामस्वरूप पुत्र सम्पतलाल सींगड को गिरफ्तार किया गया । आरोपी कब्जे से तीन अवैध पिस्टल पुलिस टीम ने बरामद की है। एसपी ने बताया इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के लखविन्द्रसिंह व पूनमचंद की विशेष भुमिका रही। एसपी ने बताया पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ जारी है।

कार्यवाही में ये रहे शामिल..
बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा, डीएसटी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा,रामकरणसिंह एएसआई डीएसटी टीम,अब्दुल सत्तार हैड कानि,महावीर सिंह हैड कानि, कानदान हैड कानि. डीएसटी, दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल,लखविन्द्र सिंह कानि., देवेन्द्र कुमार कानि, सुर्य प्रकाश कानि.,पूनमचन्द कानि.ड्राइवर डीएसटी टीम मोहनराम सउनि,बनवारीलाल कानि,जुगलकिशोर कानि रमेश कुमार कानि पुलिस थाना बीछवाल आदि शामिल रहे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home