Friday, May 14, 2021

गंगाशहर:सन्नाटे के साये में शहर के चौक-चौराहा पर खाकी हुई सख्त लोक डाउन की पालना कराते हुए पुलिस प्रशासन थाना अधिकारी रानीदान उज्जवल देखे वीडियो...

बीकानेर बुलेटिन






चौकस है पुलिस, प्रभावी दिख रहा लॉकडाउन
कुछ दिनों की है परेशानी,फिर हालात होंगे सामान्य

बीकानेर SFA। दस मई सुबह पांच बजे से प्रदेश में शुरू हुआ लॉकडाउन प्रभावी नजर आ रहा है। लॉकडाउन में शहर के चौक-चौराहे सन्नाटे के साए में नजर आ रहे हैं। हालांकि इन चौराहों पर पुलिस पूरी तरह से चौकस है।


इसे कोरोना का खौफ कहें या लोगों की समझदारी, लेकिन हकीकत ये है कि 10 मई से प्रदेश भर में लगा लॉकडाउन प्रभावी नजर आने लगा है। बाजारों सहित शहर की प्रमुख सड़कें, चौक-चौराहे सन्नाटे के साए में दिखाई दे रहे हैं। आवश्यक कार्य से और अनुमत श्रेणी में आने वाले सड़कों पर निकले लोगों को रोक कर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।


बेवजह बाहर निकले, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस चालान भी कर रही है। इन सभी प्रयासों से लॉकडाउन प्रभावी होता नजर आ रहा है। हालांकि कुछ नासमझ ऐसे भी हैं जो अपने साथ अपने परिजनों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ऐसे लोगों को समझाइश के साथ-साथ सबक भी सिखा रही है। गंगाशहर के ज्यादातर प्रमुख चौक-चौराहों पर पसरे सन्नाटे और पुलिस भी मुस्तैदी से समझाइश भी कर रही है साथ में सख्ताई भी कर रही है।11 बजने के साथ ही चारो तरफ सायरन की आवाज के साथ ही पूरे बाजार में सन्नाटा

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home