गंगाशहर:बैंड बाजा सीज, शराब की दुकान के खिलाफ एफआईआर
बीकानेर बुलेटिन
जिला कलक्टर के सिटी राउण्ड के दौरान गोपेश्वर बस्ती में जय भैंरूनाथ बैण्ड की दुकान खुली पाई गई, जो कि गैर अनुमत श्रेणी की थी। इस संबंध में जिला कलक्टर के निर्देश पर एरिया मजिस्ट्रेट ने आगामी आदेशों तक उसे तत्काल सीज कर दिया। गंगाशहर रोड पर श्री करणी वाइंस का मुख्य गेट बंद था, लेकिन पीछे के दरवाजे की ओर कुछ लोग खड़े पाए गए। यहीं नालीनुमा छेद में हाथ डालने पर कुछ छोटी बोतलें भी बरामद हुई। जिला कलक्टर के निर्देश पर मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के दल ने दुकान के अंदर छिपकर बैठे व्यक्तियों को निकालते हुए दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसी प्रकार बेवजह सड़क पर घूमते हुए दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home