Thursday, May 13, 2021

बीकानेर: मकान की दीवार गिरने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । सर्वोदय बस्ती में जर्जर मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया। मकान के मलबे में दबने से पड़ोसी की मौत हो गई । नयाशहर सीआई गोविन्द सिंह चारण के मुताबिक़ मृतक किसन अपने रिश्तेदार कोजूराम के घर पर मिलने आया था। तभी कोजूराम के पड़ोस का जर्जर मकान उस पर गिर गया। मकान की दीवार कोजूराम के घर के आंगन की तरफ गिरी, जिससे किसन दीवार के नीचे दब गया।उसे गंभीर हालत इलाज के लिए पीबीएम ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home