Friday, April 16, 2021

कोरोना अपडेट: वीकेंड लॉकडाउन के साथ आये 300 पार पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। 59 घंटों के कर्फ्यू से पहले आए पॉजिटिव आंकड़ों ने होश उड़ा दिए हैं। आज अब तक कुल 326 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गये हैं। इनमें सेटेलाइट अस्पताल के सैंपलों में से करीब 85 पॉजिटिव निकले, वहीं पीबीएम ओपीडी में लिए सैंपलों में से करीब डेढ़ सौ पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार 326 के इस आंकड़े में बीकानेर का लगभग हर हिस्सा चपेट में आ चुका है । ऐसे में अब भी आमजन को संभल जाना चाहिए। अगर 59 घंटों के कर्फ्यू की पालना ईमानदारी से नहीं की गई तो परिणाम और अधिक घातक आ सकते हैं। बीकानेर बुलेटिन परिवार आप सभी से आग्रह करता है कि सरकारी गाइडलाइंस की पालना करे घर पर रहे सुरक्षित रहे।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home