Saturday, February 25, 2023

ईमानदारी अभी जिंदा है, अंगूठी लौटाई

बीकानेर बुलेटिन




सोने की अंगूठी लौटाकर ईमानदारी का दिया परिचय

बीकानेर।  24 फरवरी को एक शादी समारोह में लगभग 10 ग्राम ( एक भरी) की सोने की अंगूठी शोभा देवी व्यास नामक महिला की गिर गई । समारोह में कहां गिरी यह खुद महिला को पता नहीं था। काफी देर ढूंढने के बाद नहीं मिली तो हताश हो गए। अचानक सोनी सिंगियो का चौक निवासी महेश भादानी नामक व्यक्ति ने समारोह के मंच से  माइक पर ऐलान करवाया कि उन्हें एक सोने की अंगूठी मिली है। जिसकी भी है वह पहचान बता कर ले ले। आपको बताया जाता है कि अंगूठी पंडित हरि नारायण व्यास मन्नासा की पत्नी शोभा देवी व्यास की थी उन्होंने पहचान बताकर अपनी अंगूठी प्राप्त की और उसे ढेरों धन्यवाद दिया। महेश भदानी, पुत्र नेमीचंद भदानी  का कहना था कि हम लोग बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं। मध्यम परिवार से हैं । किसी की अंगूठी लेकर उसके बोझ तले हम जीना नहीं चाहते हैं।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home