नगर निगम दस्ते के साथ पहुंचे,नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर के आगे हटाया अतिक्रमण
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी है आज इसी क्रम में नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर के आगे दुकानदारों के अतिक्रमण हटाए गए जिसके कारण यहां यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से की थी जिसके बाद दुकानों के आगे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए इनको हटाने की कार्रवाई के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए नगर निगम आयुक्त गोपालराम वीरधा के आदेश पर गुरुवार को नगर निगम दस्ते के साथ पहुंचे होमगार्ड के जवानों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की निगम के अनुसार लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के आगे से गार्डन वह अस्थाई दुकानों को हटाकर रास्ता साफ किया और सरल बनाने के लिए कार्यवाही की गई।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home