Tuesday, December 29, 2020

मुुख्य सचिव ने किया आईएएस न्यूज लेटर का विमोचन

 


जयपुर, 29 दिसंबर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आई.ए.एस न्यूज लेटर का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री आर्य ने आई.ए.एस एसोसिएशन की ओर से आयोजित सालभर की गतिविधियों पर चर्चा की।


मुख्य सचिव से एसोसिएशन के सदस्यों ने नए वर्ष में होने वाले कार्यक्रम, आईएएस काडर के समक्ष आने वाली आवासीय समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर आई.ए.एस एसोसिएशन के पदाधिकारियों में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार, जयपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा, कला एवं संस्कृति विभाग की सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा, परिवहन विभाग के सचिव श्री रवि जैन, सचिव वित्त (राजस्व) श्री टी रविकांत, निदेशक, जनगणना कार्यक्रम श्री बिष्णु चरण मलिक, संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग श्री रविन्द्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home