Tuesday, December 29, 2020

बीकानेर के दो पहलवानों ने जीते कुश्ती में गोल्ड मेडल

 


बीकानेर@  28 दिसंबर को कोटा शहर में आयोजित सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल में बीकानेर के दो पहलवानों ने कुश्ती कर गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं! कुश्ती संगम के सचिव पहलवान जगन पूनियां ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि 97 किलो भार वर्ग में शिवकरण सारस्वत एवं 125 किलो भार वर्ग में रोमन घोड़ेला ने स्वर्ण पदक जीते हैं! दोनों ही पहलवानों के बीकानेर आगमन पर कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला एवं विशिष्ट पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने पुष्प हार पहनाकर विजेता पहलवानों को जीत की बधाई दी और आगे नेशनल में और अच्छी तैयारी करने की बात कही!

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home