Sunday, March 19, 2023

आवारा कुत्तों का बढ़ता आंतक, बच्चे को कुत्तों ने नोचा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में दिनों दिन आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है कुछ दिन पहले आर्मी एरिया में छोटे बच्चे को और कल 7 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच दिया। मिली जानकारी के अनुसार फड़बाज़ार के पास गेट सीरिया मोहल्ला में वाले सात साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच लिया जिसे बच्चे की आंख के नीचे और शरीर के कई भाग में गहरे घाव हो गए है। घायल बच्चे को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया है। बच्चे का नाम मोहमद हुसैन बताया जा रहा है। अहसाय सेवा सिमिति के राजकुमार खड़गावत मोहमद जुनैद उमाशंकर भाटी के सहयोग से ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home