Monday, February 22, 2021

गंगाशहर में एक ही जमीन को फर्जी तरीके से दो बार बेचा,मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में एक ही जमीन को फर्जी तरीके से दो बार बेचने का सनसनीखेज मामला बीछवाल थाने में दर्ज हुआ है । बीछवाल पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुवे, धोखाधड़ी के आरोपी कालूराम को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि मुमताज अली ने किसमीदेसर गंगाशहर निवासी कालूराम पुत्र सत्यनारायण माली के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप था कि कालूराम ने कालूराम ने परिवादी को सुजानदेसर में दो प्लॉट बेचने थे।

दोनों प्लॉट जरिये इकरारनामे बेचे गए। प्लॉट खरीदने के बाद से उन पर परिवादी का कब्जा भी था। लेकिन आरोपी ने यही प्लॉट धोखाधड़ी से अजमल हुसैन को भी बेच दिए। मामले में जांच एएसआई गुमानाराम को दी गई थी।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home