Monday, February 22, 2021

विधालय में सुविधाओं का अभाव,पचीसिया को संसाधन उपलब्ध करवाने का निवेदन

बीकानेर बुलेटिन



प्रधानाध्यापिका एवं नोडल अधिकारी रा.उ.प्रा.वि जेलवेल बीकानेर द्वारा आज परदेशियों की बगीची मुक्तिधाम समिति के सरंक्षक एडवोकेट आर.के दास गुप्ता व द्वारका प्रसाद पचीसिया को विधालय के जीर्णोद्वार में संसाधन उपलब्ध करवाने के संबध में निवेदन किया | विधालय से मिली  जानकारी के अनुसार वर्तमान में लगभग 180 विधार्थी अध्ययनरत है | विधालय में सुविधाओं  की काफी कमी है जिसमें विधालय के परिसर में साफ सफाई की असुविधा व विधालय में बालक व बालिकाओं  दोनों अध्ययनरत में होने के बावजुद शोचालय की असुविधा है | सरंक्षक एडवोकेट आर.के दास गुप्ता ने बताया की प्रथम चरण में  विधालय की साफ़ सफाई व उसके बाद बालक व बालिकाओं के अलग - अलग शौचालय बनाने  व पीने के पानी की व्यवस्था के साथ जीर्णोद्धार की भी व्यबस्था की जायेगी |

इस मौके पर प्रबन्धक राजीव शर्मा, सचिव दीपक गौड़, कोषाध्यक्ष दिनेश वत्स,अर्केटेक्त राजकुमार चौहान, प्रधानाध्यापिका अंजू भाटिया, अध्यापिका सीमा गहलोत, शारीरिक.शिक्षक शमशाद बागवान, अध्यापिका शोभा सोनी उपस्थित रहें |

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home