बीकानेर:एक तो नहरबंदी ऊपर से श्रीरामसर वासियों को पानी की भारी किल्लत
बीकानेर बुलेटिन
इंदिरा गांधी नहर का पश्चिम राजस्थान के लोगों के जीवन में क्या महत्व है इस बात का आभास वर्तमान में नहर बंधी के दौरान विशेष तौर से बीकानेर के लोगों को अवश्य हो गया है। अब पानी की एक-एक बूंद का हमारे जीवन में क्या मायना है, यह भी समझ में आ गया है। अभी नहर बंदी के कारण जलदाय विभाग द्वारा बीकानेर के अंदर सभी इलाकों में 1 दिन छोड़कर पानी की सप्लाई दी जा रही हैं वो भी मात्र 90 मिनट। आज वार्ड 24 की श्रीरामसर स्थित पानी की टंकी पर जाकर मौका मुआयना किया यहां दोनों पंप मशीन खराब है मीठे पानी के ट्यूब वेल की लगभग एक महीने से PHED अधिकारियों को अवगत करवा चुका हूं लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुई है आज भी सभी को फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन नही उठाया,अभी एक अधिकारी का फोन आया है और पंम्प जल्द ठीक करवाने का आस्वासन दिया है ओर दूसरी ओर वार्ड 24 में पिरतलाई, राजीव नगर,श्रीरामसर ओर गिरिपुरी मोहल्ले में पानी की बहुत कीलत हो रही है और पानी नही आ रहा है और जो आ रहा है वो गन्दा है पीने योग्य नही है,जगह जगह पाइप लाइन टूटी हुई है।
मुकेश पंवार,पार्षद
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home