Wednesday, December 30, 2020

बहुत जल्द मिलेगा गंगाशहर जिला अस्पताल को सैटेलाईट का दर्जा!

 



बीकानेर 30 दिसम्बर 2020। गंगाशहर स्थित जिला अस्पताल को अब बहुत जल्द मेडिकल काॅलेज के चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीकानेर के जिला अस्पताल, सैटेलाईट अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को केंद्र सरकार की योजना के अनुसार क्रमोन्नत  किया जा रहा है। इन सभी को सुविधाओं के अभाव के कारण अब प्रशासन द्वारा मेडिकल अस्पताल में क्रमोन्नत किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गंगशहर के निवासियों द्वारा कई बार गंगाशहर की जिला अस्पताल को सैटैलाईट बनाने की मांग की गई थी। इसी के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी. एल. मीणा ने विभाग  की तरफ से गंगाशहर जिला अस्पताल को सैटैलाईट में क्रमोन्नत करने के लिए राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेज दिए है। उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द गंगाशहर के निवासियों को जिला अस्पताल की जगह सैटेलाईट अस्पताल की सुविधा मिलने वाली है। ज्ञात रहे बीकानेर के जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में क्रमोन्नत कर दिया गया है। इस खबर से गंगाशहर के निवासियों में खुशी जाहिर की है।


Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home