बीकानेर: एसपी प्रीति का तबादला, योगेश यादव बीकानेर के नये एसपी होंगे,देर रात गहलोत सरकार ने किया बड़ा फेरबदल 39 IPS और 18 IAS के तबादले
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा सहित प्रदेश के 39 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आधीरात के बाद जारी सूची में बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा को बीकानेर एसपी से हटाकर पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) सिविल राइट्स जयपुर लगाया गया है। बीकानेर के नये एसपी अब योगेश यादव होंगे। यादव को एसपी एटीएस जयपुर से बीकानेर लाया जा रहा है। संभाग के श्रीगंगानगर का एसपी भी फिर बदल दिया गया है।
श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत को पाली एसपी लगाया गया है। श्रीगंगानगर के नये एसपी आनंद शर्मा होंगे। जबकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक रहे सौरभ स्वामी को शिक्षकों के दीपावली अवकाश (मध्यावधि अवकाश) पर रोक लगाने का आदेश करना भारी पड़ गया। 24 घंटे में ही उन्हें आदेश वापस करना पड़ा।साथ ही सरकार ने उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से भी रवाना कर दिया
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home