Saturday, May 29, 2021

बीकानेर:जुआ खेलते 14 जने गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




कोतवाल थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत आ रही थी बड़ा बाजार  रोड़ छिपों का मौहल्ले के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग दिनभर जुए खेलते है इस पर पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशन पर कार्यवाही की जाने पर मौके से  14 जनों को गिरफ्तार किया गया ,रमेश पुत्र जगदीश मुरली मनोहर, गणेश, जबर अली, इमरान, सलीम, इरफान, अजरुरदीन, कयुम, सत्यनारायण, मुकेश अग्रवाल पुत्र सुरेन्द्र अग्रवाल, राजू पुत्र धनाराम देवड़ा, प्रेम पुत्र सुंदर लाल, वशिद पुत्र छोटू खा को पुलिस ने मौके से पकड़ा और इनके कब्जे से 24740 रुपये नगद व ताश की जोड़ी बरामद की है। मामला की जाच शिव कुमार हैड कांनि कर रहे है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home