Saturday, May 29, 2021

बीकानेर:जल्द दूर होगी पानी की तंगी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। पिछले काफी दिनों से पानी की तंगी से जूझ रहे शहर वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है अब जल्द ही शहरवासियों की पानी की समस्या का समाधान होने वाला है। इंदिरा गांधी नहर को हरिके बैराज से तीन हजार क्यूसेक पानी मिल रहा है।

बीकानेर समेत पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलाें की पेयजल किल्लत काे देखते हुए निर्धारित समय से 18 घंटे पहले नहर में पानी छाेड़ा गया है। इसका बीकानेर शहर पर असर यह हाेगा कि बीछवाल जलाशय में जाे पानी तीन जून की रात तक पहुंचता वाे दाे जून की आधी रात तक पहुंचने के आसार बन गए हैं। यानी तीन जून काे जलदाय विभाग नहरी पानी से शहर में जलापूर्ति कर सकता है। 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home