Sunday, December 11, 2022

व्यापारी पर फायरिंग मामले में तीनों बदमाशों तक पहुंची पुलिस, दो बीकानेर से एक जयपुर से गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। हनुमानगढ़ में व्यापारी की दुकान पर फायरिंग के मामले में बीकानेर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को बज्जू व छतरगढ़ थाना क्षेत्र से दबोच लिया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि फायरिंग की वारदात में शामिल युवकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से एक युवक को छतरगढ़ थाना क्षेत्र के संसारदेसर गांव से पकड़ा गया है। उसकी पहचान जाकिर खां के रूप में की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरे को बज्जू के रणजीतपुरा से दबोचा गया है।उसकी पहचान युद्धवीर सिंह बताया जा रहा है।वही तीसरे आरोपी की पहचान मयंकदीप के रूप में हुई है। जिसे जयपुर से गिरफ्तार किया गया है।अंधाधुंध फायरिंग के तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने शनिवार रात को ही छतरगढ़ क्षेत्र से एक बदमाश को दबोचने के बाद रविवार को दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी से लॉरेंस गैंग के नाम पर पिछले साल दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी।आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया इस पूरे मामले में प्रदेश के सभी थानों की पुलिस का अहम योगदान रहा है।

उन्होंने बताया कि सभी बदमाशों को हनुमानगढ़ लाया जा रहा है। देर शाम तक एसपी प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा कर देंगे। फिलहाल तीनों बदमाशों के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home