Tuesday, December 22, 2020

कोरोना अपडेट:- 1120 सेम्पल से आये पॉजिटिव इन इलाकों से

 



बीकानेर। जिले में लगातार कोरोना की रफ्तार कम हो गई है। पिछले काफी दिनों से कोरोना ने के 15 से अधिक मरीज सामने नहीं आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कोरोना के कम रोगी आने के पीछे प्रशासन की सख्त होने के कारण हो सका है। सीएमचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि मंगलवार को 1120 रिपोर्ट मे से सिर्फ 4 जने ही कोरोना पॉजिटिव मिले है। अभी आये पोजेटिव पुलिस कॉलोनी, गंगाशहर,लूणकरणसर, पलाना के है।



Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home