Tuesday, December 22, 2020

कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 6 महीने बाद आंकड़ा 20 हजार से कम

 


नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पिछले काफी वक्त से कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं आज भी कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखी गई है. आज कोरोना वायरस के मामले 20 हजार से कम देखने को मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19556 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. पिछले 6 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार से नीचे पहुंची हो.


पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19556 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 10075116 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या भी तीन लाख से नीचे आ चुकी है. देश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. देश में एक्टिव कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 292518 हो चुकी है.


कितने लोगों की हुई मौत?


देश में पिछले 24 घंटों में 30376 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में 9636487 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों का आंकड़ा थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले 24 घंटों में 301 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है. अब तक देश में 146111 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है.


देश में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. देश में कोरोना रिकवरी रेट 95.64 फीसदी पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों से मृत्यु दर 1.45 फीसदी हो चुकी है. अब तक देश में 16,31,70,557 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home