राजस्थान सरकार सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, बीकानेर राजस्व न्यायालयों हेतु शपथ आयुक्त नियुक्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 21 दिसम्बर। जिला मुख्यालय, उपखण्ड मुख्यालयों एवं उप तहसील मुख्यालयों पर स्थित राजस्व न्यायालयों हेतु शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए अधिवक्ताओं से प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए गए है। इसके लिए इच्छुक अधिवक्ता 24 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राजस्व मण्डल राजस्थान (शपथ आयुक्त नियुक्ति) नियम 1970 के नियम 4 के अनुसार वर्ष 01 जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक के लिए शपथ आयुक्त नियुक्त किये जाने हैं। इच्छुक अधिवक्ता अपना प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर कार्यालय, अध्यक्ष बार एसोसिएशन तथा उपखण्ड मुख्यालय पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को एवं उप तहसील मुख्यालय पर संबंधित नायब तहसीलदार (रा) को 24 दिसम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हंै।
अति. जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सुनीता चैधरी ने बताया कि प्रत्येक इच्छुक अधिवक्ता प्रार्थना पत्र में अपना नाम, जन्मतिथि, एनरोलमेंट नंबर एवं किस स्थान पर शपथ आयुक्त बनना चाहते है, उस मुख्यालय का नाम आदि का स्पष्ट उल्लेख करते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें। इसके अलावा प्रार्थना पत्र के साथ एनरोलमेंट नंबर की स्पष्ट फोटो प्रति लगानी आवश्यक है।



0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home