Monday, December 21, 2020

ठगी के मामले में कोटगेट पुलिस को बड़ी सफलता

 


बीकानेर@ ठगी के मामले में कोटगेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां कम रेट में नई गाड़ी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी धरम पूनिया से मिली से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संतोष सिंह राजपूत पुत्र त्रिलोकसिंह अजमेर की पीसांगन तहसील के गोला का रहने वाला है। आरोपी आदतन ठग बताया जा रहा है। 12 दिसंबर को पवनपुरी निवासी संदीप सिंह पुत्र किरण राठौड़ ने रिपोर्ट दी थी कि संतोष सिंह राजपूत नाम का शख्स जो अजमेर जिले का है तथा वर्तमान में नोएडा रहता है। आरोपी ने 14 मार्च को परिवादी को नई स्कॉर्पियो (11 डीएसएल) गाड़ी दिखाकर एडवांस, इंश्योरेंस व कागजों के नाम पर बारह लाख रूपए हड़प लिए, लेकिन गाड़ी आज तक नहीं मिली।

परिवादी की रिपोर्ट पर एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां, एएसपी पवन कुमार मीणा व सीओ सुभाष शर्मा के निर्देशानुसार कोटगेट थानाधिकारी आरपीएस धरम पूनिया ने मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के बाद आरोपी को दबोचने के लिए पूनिया ने हैड कांस्टेबल हरिराम मीणा, कांस्टेबल ताराचंद व कांस्टेबल आईदान की टीम को रवाना किया। पुलिस के अनुसार आरोपी इतना शातिर है कि वह बार-बार मोबाइल लोकेशन बदलता रहता है। ऐसे में पुलिस को कई बार यूपी, दिल्ली व जयपुर के चक्कर मारने पर भी सफलता नहीं लगी। इस पर सीआई धरम पूनिया ने टीम को नोएडा में डेरा डालने के निर्देश दिए।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home