Sunday, December 20, 2020

अचानक पहुंची महापौर सुशीला क॔वर ने क्या किया कि हर कोई रह गया दंग

 


बीकानेर@महापौर की आकस्मिक उपस्थिति एवं खेल छोड़ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए युवाओ ने ऑवर फॉर नेशन का उत्साह किया चौगुना -भयंकर सर्दी , अल सुबह महापौर ने भी किया एक घंटा सक्रिय श्रमदान - टीम ऑवर फॉर नेशन के हर रविवार होने वाले स्वच्छता अभियान के सदस्य् उस समय दंग रह गए जब उन्होंने बीकानेर की महापौर को सुबह सुबह अपने अभियान में एक सामान्य कार्यकर्त्ता की तरह श्रमदान करते देखा . टीम के लिए उत्साह की बात ये यह थी की महापौर ने पुरे समय मन लगा श्रमदान किया . टीम को इसकी कोई पूर्व सुचना नहीं थी . कोरोना लॉक डाउन के समय जब स्वच्छता अभियान बंद था , उस समय ऑवर फॉर नेशन ने " स्वच्छ घर ,स्वच्छ bharat प्रतियोगितथा रखी थी, जिसमे प्रतिभगी को अपने घर के बहर ही अपने परिवार के सथ सफई करनी थी और उसक वीडियो टीम को भेजना था. इसमें 455 लोगो ने वीडियो भेजे . जिसमे विजेता श्री उमेश सेवक एवं उपविजेता श्री अरुण चुम को श्रमदान स्थल पर 

सम्मानित किया गया . पार्किंग स्थल पर क्रिकेट खेलने आये युवा भी खेल छोड़ कर स्वच्छता अभियान में शामिल हो गए . ऑवर ऑवर नेशन बीकानेर के प्रबुद् लोगो का समूह है जो स्वच्छता को समर्पित है . हर सप्ताह किसी जगह का काया पलट करते है .बीकानेर महापौर द्वारा स्वच्छता अभियान में सक्रिय हिस्सा लेना उनका स्वच्छता के प्रति लगाव को दर्शाता है , उनके द्वारा लिए गए निर्णय अब शहर सुन्दर छवि के रूप में दिखाई देने लगी है . टीम ऑवर फॉर नेशन अपने इस सम्मानित सदस्य का स्वागत करती है .

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home