Sunday, December 20, 2020

बीकानेर:- भीषण सड़क हादसा,कार-मिनी ट्रक की भिड़ंत,तीन की मौत

 


बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जयपुर रोड स्थित नौरंदेसर के पास रविवार अलसुबह एक कार और मिनी ट्रक में आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर हो गई।हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन जने घायल हुए हैं। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद नापासर एसएचओ जगदीश पाण्ढार व हैडकांस्टेबल राजेश मौके पर पहुंचे।

एसएचओ पाण्ढार ने बताया कि मिनी ट्रक में प्रचून का सामान भरा था जो बीकानेर से जयपुर की तरफ जा रहा था। कार बीकनेर से जयपुर की तरफ जा रही थी। दोनों वाहनों में भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। 

कार सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई।

कार चालक और उसके पास बैठा व्यक्ति कार में फंस गया, जिसे कार के गेट तोड़कर बमुश्किल बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार मृतक गाजियाबाद के निवासी बताते हैं, जिनकी अभी तक नाम-पता नहीं चला है। शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया जा रहा है

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home