Saturday, December 19, 2020

बीकानेर:- दहेज के लिए मारपीट कर घर से पत्नी को निकाला मामला दर्ज

 


बीकानेर@ दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया कांता पत्नी ललित घारू निवासी जीतू जी के कुंए के पास गंगाशहर ने अपने पति ललित घारू,ससुर राजेन्द्र प्रसाद,सास जमना,ननद सीमा व धीरज घारू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना प्रार्थिया के ससुराल शिवबॉडी की हैं। प्रार्थिया ने बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी उसे दहेज के लिए परेशान करते रहे हैं। इसी के चलते आरोपियों ने बीते दिनों भी प्रार्थिया को अपने पीहर से दहेज के लिए ताने देते हुए मारपीट की। आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ मारपीट करते हुए शादी के समय दिया गया दहेज यानि स्त्रीधन भी हड़प लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home