भाजपा अपनी ही पार्टी के बड़े चेहरे को मिटाने में लगी हुई है : डोटासरा
बीकानेर@ राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं बीकानेर के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है पहले साल में जो वित्तीय प्रबंधन भाजपा की सरकार करके गई थी उसका सामना करना पड़ा जो आक्रोश शिक्षित बेरोजगार, युवा, मजदूर और व्यापारियों में था उसको शांत करने का काम किया। दूसरे साल में जब बेहतर काम करना था तब कोरोना महामारी आ गई और उपर से केन्द्र सरकार ने हमारा जीएसटी का पैसा रोक लिया।
देश और दुनिया में राजस्थार सरकार को कोरोना महामारी के दौरान बेहतर प्रबंधन के लिए माना जाता है। 1350 शिलान्यास और उद्घाटन इस बात के प्रमाण है की हमारी सरकार जनता के दिए हुए बहुमत के हिसाब से काम कर रही है। हमारे जन घोषणा पत्र के 50 प्रतिशत से अधिक वादे हमने डेढ साल में पूरे कर लिए।
किसान आंदोलन पर बोले डोटासरा
किसानों के किसी संगठन और न ही किसान ने किसी जन प्रतिनिधि ने मांग की थी केवल बड़े उद्योगपति मित्रों को फायदा देने के लिए किसान की उपज पर डाका डालने के लिए ये तीन काले कानून लाए गए है। किसान आज आक्रोशित ह्रै। केन्द्र के इन तीन बिलों से बचाने के लिए हमने भी तीन बिल पास किए है उसकी भी केन्द्र और महामहिम राज्यपाल कोई परवाह नहीं कर रहे है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home