पीटीईटी चार वर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 21 दिसम्बर तक अंतिम मौका
बीकानेर, 19 दिसम्बर। राजस्थान के समस्त राजकीय एवं निजी 4 वर्षीय बी.एड महाविद्यालयों में अब तक विभिन्न कारणों से प्रवेश से वंचित रहे अथवा ऐसे अभ्यर्थी जो केटेगरी, सब केटेगरी एवं जेण्डर के करेक्शन के कारण प्रवेश से वंचित रह गये थे अथवा रजिस्ट्रेशन शुल्क पांच हजार जमा करवा नहीं पाने के कारण काऊन्सिलिंग में भाग नहीं ले पाये थे। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन्हें एक अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी पीटीईटी 2020 की अधिकृत वेबसाईट www.ptetdcb2020.com पर आॅनलाईन उपरोक्त त्रुटि संशोधन कर सकते हैं और वे महाविद्यालय का विकल्प 21 दिसम्बर तक भर सकते हैं। इसके पश्चात् अभ्यर्थियों को कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home