गाड़ी देने के बहाने हड़पे रुपये, शातिर ठग गिरफ्तार
बीकानेर@ मनचाही गाडी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले को दबोच, कोटगेट थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन बुक कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने के एक आरोपी को नोएडा से दबोचा है। आरोपी ने बीकानेर निवासी एक व्यक्ति को गाडी दिलाने के नाम पर लगभग 12 लाख रुपये ठग लिये थे।
बीकानेर पुलिस ने बार-बार लोकेशन चेंज कर रहे इस आरोपी को नोएडा में डेरा डालकर पकड लिया है। पकडे गए आरोपी का नाम संतोष सिंह राजपुरोहित पुत्र त्रिलोकनाथ है। आरोपी अजमेर के गोला तहसील का मूल निवासी है तथा यूपी के नोएडा शहर में गौर सिटी-2 गैलेक्सी उत्तर गौतम नगर टावर में मकान नंबर 306 ए का निवासी है।
थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि आरोपी ने बीकानेर में पवनपुरी निवासी संदीप सिंह पुत्र किरण राठौड को मुम्बई में इस वर्ष 14 मार्च को स्कोर्पियों 11 डीएलएस गाडी दिखाई व उसे बुक करवाने के नाम पर परिवादी से 12 लाख रुपये हडप लिये। मांगने पर भी रुपये नहीं लौटाये। पुलिस टीम ने आरोपी को पकडने के लिये जयपुर, दिल्ली व यूपी में तलाशा था।
बाद में नोएडा से पकडकर उसे सोमवार को बीकानेर लाया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष ने कबूल किया है कि उसने संदीप के अलावा विभिन्न राज्यों में और लोगों के साथ भी ठगी की है।
Labels: #बीकानेर, अपराध
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home