Tuesday, December 22, 2020

बीकानेर : टैक्सी चालक पर विवाहिता से दुष्कर्म का मामला दर्ज,

 


बीकानेर@ सेरूणा थाना क्षेत्र के नारसीसर गांव की एक विवाहिता ने इसी गांव के टैक्सी चालक पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। अनुसूचित जाति की पच्चीस वर्षीया विवाहिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार सुबह दस बजे वह अपने पति व बच्चों के साथ दवाई लेने के लिए सेरूणा जा रही थी।


इसके लिए वह अपने ही गांव के मालसिंह की टैक्सी में बैठ गई। सेरूणा गांव के पास मालसिंह ने डरा-धमका कर मेरे पति व बच्चों को नीचे उतार दिया तथा मुझे अज्ञात स्थान पर ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने मुझे सोलह घंटे तक बंधक बनाकर रखा था।


इस दौरान आरोपी मालसिंह ने मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। सोमवार को दोनों पति-पत्नी थाने पहुंचे तथा आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ धर्माराम गिल्ला कर रहे है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home